जालंधर| श्रीदेवी तालाब मंदिर रोड पर लक्ष्मीपुरा में बुधवार को पावर कॉम की तरफ से 11 केवी फीडर को चाक चौबंद किया गया। पावर कॉम की माई हीरा गेट सबडिवीजन के सब डिविजनल ऑफिसर कमलप्रीत सिंह और उनकी टीम ने टूटे हुए तारों की समस्या दूर की है। शॉर्ट सर्किट के बाद इस इलाके में बुधवार को एक घर में आग भी लग गई थी। घटना के बाद इलाके में बिजली सप्लाई बंद की गई। रात को टेंपरेरी तरीके से बिजली सप्लाई चालू की गई थी। वीरवार को इलाके में बिजली फीडर को चाक चौबंद किया गया।



