किराना स्टोर से नकदी चोरी, चोर फरार

जालंधर| गांव ढांडा स्थित एक किराना स्टोर से चोर आठ हजार रुपए कैश चुराकर फरार हो गए। किराना स्टोर की मालकिन सावित्री ने बताया कि वह सुबह जब दुकान पर आकर देखा तो दुकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखे पर्स से करीब आठ हजार कैश चोरी कर फरार हो गए।

   

सम्बंधित खबर