दोआबा खालसा ने पीडीएवी को 5-0 से हराया

भास्कर न्यूज | जालंधर फुटबाल किकर्स अकादमी की तरफ से अनुप कुमार मदान की याद में आयोजित 9वीं जेके मैक्स पेंट प्रीमियर यूथ फुटबाल लीग में 7वें राउंड के मुकाबले खेले गए। वरुणदीप ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जालंधर हमेशा ही फुटबाल का गढ़ रहा है, यहां से दर्जनों नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने पंजाब का नाम रोशन किया है। इस मौके पर मुख्यातिथि आशीष कुमार डिस्ट्रिब्यूटर थे, रिषी कुमार एएसएम, रोहित वर्मा भी मौजूद रहे। आज के टूर्नामेंट में सिटी एफए ग्रीन ने एफएसएफए को 4-0, सिटी एफए ब्लू ने एफकेए रोहित को 2-0, सिटी एफए ग्रीन ने एफकेए को 1-0, आदमपुर ने सिटी एफए को 2-0, एफकेए सुपर स्ट्राइकर ने ढिलवां को 2-1, ढिलवां ने फिट-15 को 3-0 से हराया। पुलिस डीएवी ने एफकेए को 1-0, एफकेए थंडर ने ढिलवां को 7-0, एफएसएफए ने सिटी एफए को 3-0, ढिलवां ने एमजीएन को 1-0, पुलिस डीएवी ने एमजीएन स्कूल को 1-0, ढिलवां ने एफकेए गल्स को 2-0, फिट-15 में एफकेए को 6-0, दोआबा खालसा ने आदमपुर को 2-0, जालंधर एफए ने एफकेए को 2-1, दोआबा खालसा ने पुलिस डीएवी को 5-0, ढिलवां ने पुलिस डीएवी को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

   

सम्बंधित खबर