कूल रोड पर हॉर्टिकल्चर वेस्ट से फैली गंदगी

जालंधर | कूल रोड पर ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़ों की कटाई की गई लेकिन हॉर्टिकल्चर वेस्ट को वहां से उठाया नहीं गया। इस कारण सड़क के किनारे कचरे का ढेर लग गया है। लोगों ने निगम अधिकारियों तक अपनी बात भी पहुंचाई लेकिन अभी तक वेस्ट वहां से उठाई नहीं गई। फैली गंदगी कूल रोड की सुंदरता को भी बिगाड़ रही है। -विकास, कूल रोड

   

सम्बंधित खबर