जालंधर में भतीजी से चाचा ने की गलत हरकत:परिवार ने थाना दो की पुलिस से की शिकायत,आरोपी पर केस दर्ज किया गया
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
जालंधर के थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने चाचा पर घर में अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीए की छात्रा है। सोमवार दोपहर उसके माता-पिता नानी के घर गए हुए थे और वह घर में अकेली थी। शाम करीब सात बजे घर की बेल बजी। दरवाजा खोलने पर उसके चाचा गुरविंदर पाल सिंह बाहर खड़े थे। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चाचा घर के अंदर आए, परिवार के बारे में बातचीत की और पानी मांगा। जब युवती पानी लेने के लिए अंदर गई तो आरोपी ने कथित तौर पर कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। परिवार ने थाना दो की पुलिस से की शिकायत पीड़िता के बताया की उसने विरोध किया और शोर मचाया, लेकिन आरोपी नहीं माना। किसी तरह खुद को बचाने के बाद आरोपी वहां से चला गया। आरोप है कि इसके बाद उसने युवती की मां को फोन कर उल्टा युवती के बारे में गलत बातें कहीं। बाद में जब माता-पिता घर लौटे तो पीड़िता ने उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार ने थाना दो की पुलिस से संपर्क किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया थाना दो पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर आरोपी गुरविंदर पाल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना दो के प्रभारी जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



