इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में प्रीति फर्स्ट

जालंधर| हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर के फाइन आर्ट्स विभाग की बीएफए सेमेस्टर-7 की छात्रा प्रीति ने इंटरवर्सिटी यूथ फैस्टिवल-2025 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उसके बाद इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल 2025 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुन: प्रथम स्थान हासिल किया। अपने उत्कृष्ट उपलब्धियों को आगे बढ़ाते हुए प्रीति ने जीएनडीयू, अमृतसर में आयोजित ‘इंटरवर्सिटी यूथ फैस्टिवल’ में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर एक बार फिर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया। देश के उच्च विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए प्रीति ने गरिमा, आत्मविश्वास एवं असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. एकता खोसला ने यूथ वेल्फेयर डीन डॉ. नवरूप, डॉ. नीरू भारती, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, चाहत, भावना की प्रीति के कलात्मक अभिव्यक्ति को परिष्कृत करने हेतु सराहना की।

   

सम्बंधित खबर