लुधियाना में बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े बालियां छीनीं:मोटरसाइकिल सवार लुटेरे CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
लुधियाना में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा घटना टिब्बा थाना क्षेत्र की है, जहां सुबह घर के बाहर टहल रही एक बुजुर्ग महिला से दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने सोने की बालियां छीन लीं। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता की पहचान 55 वर्षीय सुरिंदर कौर के रूप में हुई है। वह अपने घर के बाहर गली में थी, तभी पीछे से आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी बालियां तोड़ लीं। इस दौरान महिला को चोटें भी आईं। महिला के शोर मचाया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। महिला से झपटमारी की वारदात सीसीटीवी में कैद घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरे कैद हुए हैं। फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति हरे रंग का ट्रैक सूट पहने हुए बुजुर्ग महिला के पास घूमता है और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। बाइक से उतरा और पहले रैकी की लुटेरे मोटर साइकिल पर आए। महिला जहां खड़ी थी उससे कुछ दूरी मोटर साइकिल से एक लुटेरा उतर गया। वहां पर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का सामान बाहर पड़ा था। कान में फोन लगाकर इधर उधर घूमता रहा। गली में काफी लोग थे। मोटर साइकिल चला रहा लुटेरा बुजुर्ग महिला से आगे निकला। उसके बाद दूसरा लुटेरा आया और उसने बुजुर्ग की बालियां खींच ली और फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी से कर रही लुटेरों की पहचान घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। थाना टिब्बा के एस.एच.ओ. अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।



