लुधियाना में लोगों ने दबोचा नशेड़ी:युवक बोला-बेचता नहीं सिर्फ पीता हूं,नाले पर मिलता है चिट्टा

पंजाब के लुधियाना में जनकपुरी की बैकसाइड गणेश नगर रोड पर आज चिट्टा खरीद रहे एक युवक को इलाके के लोगों ने दबोच लिया। यह युवक अक्सर इलाके में चिट्टा खरीदता था। आज पहले से ही लोगों ने ट्रेप लगाया हुआ था। जैसे ही नशा तस्कर बाइक पर युवक को चिट्टा देकर भागा तो लोगों ने चिट्टे खरीदने वाले को पकड़ लिया। लोगों ने तुरंत पुलिस चौकी जनक पुरी को सूचना भी दी। घटना स्थल पर तुरंत पुलिस चौकी जनक पुरी के इंचार्ज सतनाम सिंह पहुंचे जिन्होंने चिट्टा खरीदने वाले को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। नशेड़ी ने कबूला, नाले से सन्नी नाम के व्यक्ति से खरीदता हूं चिट्टा दैनिक स्टेट समाचार एप की टीम ने जब मौके पर पहुंच नशेड़ी से चिट्टे को लेकर सवाल किए तो नशेड़ी ने खुद का नाम इनामुल बताया। इनामुल ने कहा कि वह चिट्टा बेचता नहीं है सिर्फ पीता है। आज भी उसने रोजाना की तरह 200 रुपए का चिट्टा खरीदा है। उससे जब पूछा गया कि वह चिट्टे का क्या इंजेक्शन लगाया है तो उसने कहा कि वह पन्नी के जरिए चिट्टा पीता है। उसके पास कई पन्नियां पड़ी है। इलाके के लोगों के मुताबिक अक्सर चिट्टा के बेचने वाले सड़क पर बाइक या एक्टिवा पर घूमते रहते है। पुलिस की गश्त कुछ दिन जरूर हुई लेकिन चिट्टा बेचने वाले इलाके में रेकी करके चिट्टा सप्लाई करने आते है। पार्षद गोरवजीत बोले-धन्यवाद करते है पुलिस और विधायक का इलाका पार्षद गोरवजीत गोरा ने कहा कि कुछ दिन पहले भी चिट्टा तस्करों को लेकर काफी समस्या आ रही थी। इलाका पुलिस और विधायक को जब इस दिक्कत का पता चला तो वह भी अब नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाइयां करवा रहे है जो कि सराहनीय कदम है। आज लोगों के हौंसले के साथ एक चिट्टे से जुड़ा युवक पकड़ा है। जल्द अन्य नशेड़ियों को भी पकड़ा जाएगा। इस मामले की जांच पुलिस चौकी जनकपुरी के इंचार्ज सतनाम सिंह कर रहे है। जांच में पता चलेगा कि असल में यह व्यक्ति कहां से चिट्टा लाया है।

   

सम्बंधित खबर