लुधियाना में 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या:12वीं पास होने के बाद जाना चाहता था विदेश, असफल होने से था परेशान

लुधियाना के दरेसी थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह विदेश जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन किसी कारणवश ऐसा न हो पाया। इसके चलते वह काफी परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। मृतक वासु वाल्मीकि मोहल्ला गली नंबर 4 का निवासी था। यह घटना देर रात सामने आई। वासु के पिता वीर प्रताप नगर निगम में कार्यरत हैं। परिवार में वासु का एक बड़ा भाई भी है, जो विदेश में रहता है, और एक बहन भी है। अस्पताल ने घटना की सूचना दरेसी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। रात 12 बजे पिता ने दरवाजा खुलवाया तो लटका मिला शव परिजनों के अनुसार, वासु ने रात को खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। रात करीब 12 बजे वासु के पिता उसे देखने कमरे में गए, तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने पर उन्होंने देखा कि वासु का शव छत से लटका हुआ था। परिवार तुरंत वासु को डीएमसी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो बार विदेश जाने का किया था प्रयास थाना दरेसी के जांच अधिकारी एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि मृतक वासु 12वीं कक्षा पास करने के बाद विदेश जाना चाहता था। परिवार ने पुलिस को जानकारी दी कि उसे दो बार विदेश भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस कारण वासु अक्सर परेशान रहता था।

   

सम्बंधित खबर