मोहाली में किसान के घर के बाहर से ट्रॉली चोरी:खेत में काम को निपटा कर खड़ी की थी; सुबह गायब मिली, केस दर्ज

पंजाब के मोहाली जिले के नजदीकी गांव हैबतपुर में एक किसान की ट्रॉली चोरी होने का मामला सामने आया है। किसान ने बताया कि उसने अपनी ट्रॉली घर के बाहर खड़ी की थी, जो रातों-रात गायब हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत का काम खत्म कर खड़ी की थी ट्रॉली गांव हैबतपुर निवासी जसविंदर सिंह पुत्र राम लखन दासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है। 30 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे उसने खेत का काम खत्म करने के बाद अपनी नीले रंग की ट्रॉली घर के बाहर गली में खड़ी की थी। सुबह उठते ही दिखी चोरी अगली सुबह जब जसविंदर सिंह उठा तो देखा कि ट्रॉली गायब थी। उसने आसपास के इलाके में काफी तलाश की, लेकिन ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिला। किसान ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी ट्रॉली चोरी कर ली है। पुलिस ने शुरू की जांच किसान की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी हुई ट्रॉली की तलाश के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया जारी है।

   

सम्बंधित खबर