मोहाली में पटाखों की चिंगारी से पैलेस में लगी आग:शादी में मची अफरा-तफरी, सिलेंडर में हुए धमाके, पौने घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा

मोहाली के जीरकपुर में शादी में पटाखों की चिंगारी से हादसा हो गया। इस वजह से जीरकपुर पंचकूला रोड पर स्थित औरा गार्डन पैलेस में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पैलेस की डेकोरेशन व अन्य चीजों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे कई फुट ऊंची दिख रही थी। इस दौरान शादी में अफरा-तफरी मच गई। पूरी खबर पढ़ें...

   

सम्बंधित खबर