पंजाब में आज और कल बारिश की संभावना:ठंड बढ़ेगी; कोहरा छाने के भी आसार, पटियाला-खन्ना की हवा सबसे प्रदूषित; चंडीगढ़ में साफ रहेगा मौसम
- Admin Admin
- Nov 04, 2025
पंजाब और चंडीगढ़ में आज (4 नवंबर) से मौसम बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से आज और कल कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, चार दिन बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा भी छा सकता है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते होशियारपुर, पठानकोट और गुरदासपुर में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा। इस बीच, पराली जलाने के 16 जिलों में 248 नए केस दर्ज हुए हैं, जिससे अब तक कुल मामले 2518 पहुंच गए हैं। पटियाला और खन्ना की हवा सबसे प्रदूषित रही (पूरी खबर पढ़ें) अमृतसर से पाकिस्तान के लिए जत्था आज होगा रवाना:पहलगाम के बाद दिलों को जोड़ने की पहल पंजाब के अमृतसर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की ओर से गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए विशेष जत्था आज अमृतसर SGPC कार्यालय से रवाना हो रहा है। यह पहला जत्था है जो पहलगाम घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के गुरुद्वारों के दर्शन के लिए जा रहा है। जत्था गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, गुरुद्वारा डेरा साहिब और गुरुद्वारा करतारपुर साहिब समेत कई पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा। (पूरी खबर पढ़ें)



