रूपनगर में 'युद्ध नशा विरुद्ध' अभियान, चार गिरफ्तार:जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से नशे के हालत में पकड़ा,NDPS का केस

रूपनगर (रोपड़) पुलिस ने 'युद्ध, नशा विरुद्ध' अभियान के तहत नशे के आदी चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीजीपी पंजाब गौरव यादव के निर्देशों और आईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह की अगुवाई में की गई। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी गुरनीत सिंह खुराना ने बताया कि अभियान के तहत जिले भर में जांच की जा रही है। इसके लिए नाकेबंदी के साथ नशे के लिए चिह्नित क्षेत्र में सघन जांच और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नशे बेचने और नशे करने वाले दोनों के खिलाफ जांच की जा रही है। मंगलवार को इसी क्रम के तहत गिरफ्तारी की जा रही है। थाना सिंह भगवंतपुर पुलिस ने गांव गोसला निवासी जगतार सिंह पुत्र सुचा सिंह और सतनाम सिंह पुत्र पाल सिंह को नशे की हालत में पकड़ा। थाना श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने नवी आबादी वार्ड नंबर 8 निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र बूटा सिंह को गिरफ्तार किया। थाना नंगल पुलिस ने मकान नंबर 573 नंगल निवासी बलविंदर पुत्र नजीर को भी हिरासत में लिया। एसपी खुराना ने यह भी बताया कि पुलिस जिले में अमन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष नाकाबंदी कर रही है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की दिन-रात जांच जारी है। इस दौरान बिना नंबर प्लेट, मॉडिफाइड साइलेंसर, ट्रिपल राइडिंग और अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 81 चालान काटे गए। रूपनगर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें किसी क्षेत्र में नशा तस्करी या स्मगलिंग से संबंधित कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 97791-00200 (व्हाट्सऐप चैटबॉट) या जिला पुलिस के नंबरों पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

   

सम्बंधित खबर