रूपनगर पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर:तलाशी में नशीला पदार्थ बरामद, चलाया गया सर्च ऑपरेशन, संदिग्ध लोगों से पूछताछ

रूपनगर पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। यह कार्रवाई जिले में नशा तस्करी को रोकने के उद्देश्य से की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव टिब्बा टपरियां निवासी हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। नूरपुरबेदी थाना पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह अभियान सीनियर कप्तान पुलिस गुलनीत सिंह खुराना के दिशा-निर्देशों तथा डीआईजी रूपनगर रेंज नानक सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। रूपनगर पुलिस नशा तस्करों और समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। संवेदनशील स्थानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन जिलेभर में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) और विशेष नाकाबंदी भी की जा रही है। इस दौरान संवेदनशील स्थानों की जांच की जा रही है तथा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग की जा रही है। इन अभियानों का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना, गैर-कानूनी गतिविधियों पर रोक लगाना और नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करना है। एसएसपी रूपनगर ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशा तस्करी या स्मगलिंग में संलिप्त पाया जाए, तो इसकी सूचना पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (वॉट्सऐप चेटबॉट) या जिला पुलिस के संबंधित नंबरों पर दें। सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

   

सम्बंधित खबर