नाहन, 03 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला के माजरा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए महज 24 घंटे के भीतर दो मोटरसाइकिल बरामद कर तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को भगवानपुर निवासी मोमिन खान ने पुलिस थाना माजरा में अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के इस मामले की गहनता से जांच शुरू की।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी और गुप्त सूत्रों से मिले सुरागों के आधार पर सफलता मिली। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान ऋतिक निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) सादान निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) और रोहित कुमार निवासी सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को 4 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



