प्रधानमंत्री धरती आबा अभियान से सम्बंधित जनजागरूकता अभियान जून में

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत राज्य में विभिन्न जिलों के चयनित गांवों में जनजाति वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए जून के प्रथम सप्ताह में सघन प्रचार-प्रसार चलाया जाएगा।

जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने सभी जनप्रतिनिधियों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर