भारतीय सेना की मान-प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले राहुल गांधी का बहिष्कार करना चाहिए : गिरिराज सिंह

पटना, 06 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश की सेना के सौर्य का सम्मान नहीं करते हैं। वे अपने राष्ट्र का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का बयान भारतीय सेना की मान-प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाता है और लोगों को इसका विरोध करना चाहिए।

बरौनी रिफाइनरी के गेस्ट हाउस में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बिहार दौरे के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी बार-बार भारतीय सेना के शौर्य पर सवाल उठाकर पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं और ऐसे व्यक्ति का बहिष्कार करना चाहिए।

उन्होंने राहुल गांधी के सरेंडर बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, यह राहुल गांधी और लालू यादव का राज नहीं है, जो सिर्फ भाषणों से चलता था। अब देश में काम करने वाली सरकार है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। ऐसे व्यक्ति का बिहार आना क्या फर्क डालता है, जो भारतीय सेना की बहादुरी का विरोध करता है। वह सेना के शौर्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो देशद्रोह जैसा कृत्य है। आने वाले चुनावों में जनता उनका जवाब देगी।

गिरिराज सिंह ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी नहीं, भारत की सेना जीती थी और विपक्ष में होते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि अब कोई पार्टी नहीं, सिर्फ राष्ट्र है लेकिन राहुल गांधी कनखी मारते हैं, सेना पर मजाक करते हैं। राहुल गांधी को सेना के शौर्य का मजाक उड़ाने वाले व्यक्ति के रूप में बहिष्कृत किया जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी

   

सम्बंधित खबर