चंडीगढ़ से मनाली फोरलेन भारी बारिश के चलते यातायात के लिए बंद
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
मंडी, 08 अगस्त (हि.स.)। भारी बरसात ने मंडी जिला में शुक्रवार को फिर कोहराम मचाया। चंडीगढ़ से मनाली फोरलेन मंडी से कुल्लू की तरफ 6 जगह दोपहर बार अचानक फिर शुरू हुई भारी बारिश के चलते यातायात के लिए बंद रहा जिसके चलते सैंकड़ों वाहन बीच में फंसे रहे। पनारसा के बाद शाढ़ला नाले में बादल फटने से के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भारी मलबा और कीचड़ आ गया जिससे लंबा जाम लगा रहा। इसके आगे शनि मंदिर के पास भी पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और सड़क बंद रही। पंडोह से आगे हणोगी टनल के पास नाले का जलस्तर बढ़ा और टनल के अंदर पानी घुस गया जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। इसके आसपास भी कई जगह ल्हासे गिरने से गाड़ियां फंसी रही और यात्री जान बचाकर भागे। झिड़ी के पास भारी भूस्खलन होने से कुछ देर सड़क बंद रही लेकिन यहां खतरा बरकरार है।
उधर, औट से बंजार उच्च मार्ग 305 पर बालीचौकी में फिर से ल्हासे गिरने के कारण सड़क बंद हो गई है। यहां एक चलती गाड़ी इसकी चपेट में आई और लोगों ने भागकर जान बचाई। सराज के थुनाग में फिर भारी बरसात के चलते नदी नाले उफान पर रहे जिससे पहले बनाये अस्थाई पुल बह गए और यातायात थम गया है। प्रशासन ने जगह जगह पुलिस लगा दी है ताकि फंसे लोगों को निकाला जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



