फौजी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रुपये ऐंठने वाला सिपाही निलंबित

अजमेर, 8 अगस्त (हि.स.)। अजमेर के नसीराबाद उप​खण्ड स्थित झड़वासा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही चुनाराम को अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने पुलिस महानिरीक्षक राजेंद्र सिंह के निर्देश पर तुरंत प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेंद्र सिंह के पदभार ग्रहण पर उन्हें परिवादी सेना के जवान किशन द्वारा शिकायत की गई थी कि झाड़वासा चौकी नसीराबाद का सिपाही चुनाराम ने उसे झूठे केस में फंसाकर थाने में बंद कर 10 हजार रुपये मांगे थे। 5 हजार रुपये नकद दिए थे जबकि 5 हजार रुपये उसने आनलाइन डाले थे। आईजी राजेन्द्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को जांच कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसपी वंदिता राणा ने शिकायत को गंभीर मानते हुए सिपाही चूनाराम को निलंम्बित कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर