
कुल्लू, 01 मई (हि.स.)। मणिकर्ण घाटी में स्थित मलाणा में दो युवक नदी में बह गए। एक का शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। घटना वीरवार को उस दौरान हुई जब दो युवक अपने घर मलाणा की तरफ जा रहे थे। जब वह नदी पर बने छोटे से अस्थाई पुल से नदी को पार कर रहे थे तो अनियंत्रित हो कर नदी में गिर गए। ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो ग्रामीण, पुलिस तथा रेस्क्यू टीम द्वारा युवकों की तलाश शुरू कर दी गई। कड़े परिश्रम के बाद एक युवक का शव नदी से बरामद कर दिया गया लेकिन दूसरे का शव नदी में बहता हुआ दिखाई दिया लेकिन देखते ही देखते पानी में समा गया।
मृतक की पहचान इंद्र जीत (19) निवासी मलाणा जिला कुल्लू के रूप में हुई है जिसके शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रेस्क्यू टीम के प्रभारी छापे राम ने बताया कि दूसरे 21 वर्षीय युवक की तलाश जारी है। मलाणा डैम से पानी को रोकने के लिए कहा गया है ताकि शव दूर तक बहता हुआ न जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह