CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी:चंडीगढ के श्रेय गर्ग ने 10वीं में 99.4% अंक प्राप्त किए; 12वीं में नारायणी खन्ना 98.4%

CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में चंडीगढ़ के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सेक्टर 15 में स्थित केबी डीएवी स्कूल के श्रेय गर्ग ने 10वीं में 99.4% अंक प्राप्त किए। भवन विद्यालय, सेंट जॉन्स हाई स्कूल के छात्रों ने 98% तक अंक प्राप्त कर शिक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता का उदाहरण पेश किया। कक्षा 10वीं में सेक्टर 32 में स्थित सौपिन्स स्कूल की छात्रा आयुषी ने 97% अंक और यशिका कालिया ने CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 78.9% अंक प्राप्त किए। सेंट जॉन्स हाई स्कूल, सेक्टर-26 भवान विद्यालय, चंडीगढ़

   

सम्बंधित खबर