चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासक ने किया ध्वजारोहण:ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किए, पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ध्वजारोहण किया। इस दौरान चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा, प्रशासन के सभी बड़े अधिकारी और चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा भी मौजूद रहे। रात में रुक-रुककर बारिश हुई थी, वहीं शुक्रवार सुबह आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। आज डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल दिया जाएगा। इसके अलावा 18 पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 2 को मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस अवॉर्ड मिलेगा। ये अवॉर्ड चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया द्वारा दिया जाएगा और प्रशासक ही स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराएंगे। इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। प्रशासक करेंगे अवॉर्ड देकर सम्मानित सम्मानित होने वालों में एएसआई कवलजीत सिंह, एएसआई मलविंदर सिंह, एएसआई मुनिश कुमार, एचसी सुनील मेहता, एसआई दिनेश कुमार, एसआई राकेश कुमार, एएसआई नरेश कुमार, एएसआई गौतम सिंह, एचसी मंजू, एचसी मीनू, एचसी विशाल बमेल, एचसी अमित, सीनियर कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, सीनियर कॉन्स्टेबल विपिन शर्मा, सीनियर एल/सी भारती रावत, सीनियर कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, सीनियर कॉन्स्टेबल भूदेव शामिल है। डायवर्ट किया जाएगा ट्रैफिक सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आज सुबह 6:30 बजे से लेकर समारोह खत्म होने तक परेड ग्राउंड के आसपास कई रास्तों पर ट्रैफिक रोका और डायवर्ट किया गया है। आईएसबीटी सेक्टर-17 के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। इस दौरान केवल बसों बसों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है। इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन परेड ग्राउंड के आस-पास उद्योग पथ (सेक्टर 16/17/22/23 से गुरदियाल सिंह पेट्रोल पंप तक) पुराना जिला कोर्ट से शिवालिक होटल तक लायंस लाइट प्वाइंट से परेड ग्राउंड तक सेक्टर 22/23 लाइट प्वाइंट से सेक्टर 16/17-22/23 तक सेक्टर 16/23 छोटे चौक से क्रिकेट स्टेडियम चौक तक इसके अलावा सेक्टर 22-ए मार्केट के सामने पार्किंग नहीं होगी। यहां कर सकेंगे पार्किंग सेक्टर 22-बी पार्किंग, सर्कस ग्राउंड (सेक्टर 17), नीलम सिनेमा पार्किंग (सेक्टर 17) और मल्टी-लेवल पार्किंग (सेक्टर 17) में गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा की गई है। आईएसबीटी सेक्टर-17 जाने वाली बसें हिमालय मार्ग से होकर निकाली जा रही है। सिर्फ बसों को इस समय होगी अनुमति 15 अगस्त को सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक आईएसबीटी सेक्टर-17 के आसपास का ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, ताकि समारोह के बाद लोगों को निकलने में परेशानी न हो। इस दौरान सिर्फ बसों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है। शाम 5 बजे तक रहेगा ड्राई डे चंडीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) वाले दिन शाम 5 बजे तक ‘ड्राई डे’ रहेगा। इसके तहत शहर के सभी शराब ठेके, बार, थोक गोदाम और अन्य एक्साइज से जुड़े दुकान या बिक्री केंद्र के लिए बंद रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार, यह आदेश 14/15 अगस्त की मध्यरात्रि 12 बजे से लागू हो चुका है और 15 अगस्त शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।

   

सम्बंधित खबर