चंडीगढ़ इंफोर्समेंट विंग, आरोप लगाने वाला कर्मचारी आया सामने:6 लाख वसूली का आरोप, करवा रहे खाली कागज पर साइन, दूसरा वीडियो दबाव में बनवाया

चंडीगढ़ में नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग पर हर माह 6 लाख की वसूली का आरोप लगाने वाले निगम कर्मचारी विकास आज मीडिया के सामने आया। उसने आरोप लगाया कि इंफोर्समेंट विंग का एक इंस्पेक्टर उस पर दबाव बना रहा है और उससे खाली कागज पर साइन करवा रहा है। लेकिन वह सच के साथ खड़ा है। कर्मचारी विकास ने कहा कि उसने जो सबसे पहले वीडियो बनाया था, वह पूरा सच था। विकास ने आरोप लगाया कि अगले दिन सुबह उस पर इंफोर्समेंट विंग के अफसर दबाव बनाने लगे और अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके ही मोबाइल फोन में उसका वीडियो बनवाया, जिसमें उससे जबरन बुलवाया गया कि पहली वीडियो नशे की हालत में बनाई थी और उसमें ज़रा-सी भी सच्चाई नहीं है। विकास ने कहा कि उसकी पहली वीडियो में एक-एक शब्द सच है। अगर उसकी जांच निगम के अफसर सही तरीके से करवाएं तो बहुत बड़ा स्कैम सामने आएगा, लेकिन पता नहीं अफसर अब तक क्यों चुप हैं। कमिश्नर से सीबीआई जांच की मांग जिस समय कर्मचारी मीडिया के सामने आया, उस दौरान सेक्टर-22 शास्त्री मार्केट के प्रधान मुकेश गोयल भी मौजूद थे। मुकेश ने कहा कि वे इसे लेकर नगर निगम कमिश्नर अमित को शिकायत दे चुके हैं और इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि पूरा सच सामने आ सके। सुनिए वीडियो में कर्मचारी विकास ने क्या आरोप लगाए..

   

सम्बंधित खबर