चंडीगढ़ में तेज बारिश, सुखना लेक का जलस्तर बढ़ा:खतरे के निशान से 1 फुट नीचे, फ्लडगेट खोलने की तैयारी, दो दिन और बारिश के आसार

चंडीगढ़ में बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बना दिया है, वहीं सुखना लेक का जलस्तर खतरे के निशान से केवल एक फुट नीचे है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए हैं और लेक के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। उधर, मौसम विभाग ने चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है। सुखना लेक के पास कड़ी निगरानी, जलस्तर बढ़ा लगातार हो रही बारिश के चलते सुखना लेक का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान से सिर्फ एक फुट नीचे रह गया है। प्रशासन ने लेक के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है और आम लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। अगर अगले कुछ दिनों में और तेज बारिश होती है तो स्थिति और गंभीर हो सकती है, ऐसे में प्रशासन फ्लडगेट खोलने का निर्णय भी ले सकता है। अगले 2 दिन भी बरसात के आसार वीरवार (17 जुलाई): दोपहर के समय हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार (18 जुलाई) को सुबह के समय बारिश के आसार हैं।

   

सम्बंधित खबर