प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर अधिवक्ता दिवस कार्यक्रम आयोजित
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
नैनीताल, 3 दिसंबर (हि.स.)। भारत के प्रथम राष्ट्रपति अधिवक्ता डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला बार संघ नैनीताल के भवन में अधिवक्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने अधिवक्ताओं को सजगता, एकता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
पूर्व अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने विधि व्यवसाय में निष्ठा को सर्वोपरि बताते हुए अधिवक्ताओं से अपनी भूमिका निर्वहन में पूरी गंभीरता अपनाने की बात कही। ज्योति प्रकाश ने कहा कि अधिवक्ताओं की एकजुटता से संगठन मजबूत होगा और मांगों के समाधान में गति आएगी।
अनिल बिष्ट ने सभी अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए एकता बनाए रखने पर बल दिया। संजय सुयाल ने कहा कि वकालत में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।
जिला बार संघ के अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं की एकता और समन्वित प्रयासों के कारण केंद्र सरकार को अधिवक्ता हितों पर कदम उठाने पड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला शासकीय अधिवक्ता राजेश चंदोला, अखिल साह, संजय त्रिपाठी, प्रदीप परगाई, रवि शंकर, खुर्शीद अहमद, जमीर अहमद, राजेंद्र भैसोडा़, अनिल कुमार, नागेंद्र बर्गली, उमेश कांडपाल, हिमांशु उपाध्याय सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



