जंगल में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव

Photo

बोकारो, 1 दिसंबर (हि.स.)। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के दिवानगंज से भांगाबाजार जाने वाली सड़क किनारे स्थित पाल जंगल में सोमवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुभाष मंडल निवासी के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

सुबह ग्रामीणों ने पलाश के पेड़ से युवक को फंदे से लटका देखा। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही पिंड्राजोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

परिजनों के अनुसार सुभाष रविवार शाम करीब चार बजे साइकिल से घर से निकला था। वह प्रतिदिन इसी समय बाहर जाता था और लगभग 5 से 5:30 बजे तक वापस लौट आता था। लेकिन रविवार को जब वह सात बजे तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया। फोन नहीं उठाने पर पिता की चिंता और बढ़ गई। जब युवक के दोस्तों से पूछा गया तो उन्होंने भी उसे न देखने की बात कही। आशंकित पिता मुखिया के साथ थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सुभाष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी मां का निधन 2008 में ही हो चुका है। पिता की दूसरी शादी से दो बेटियां हैं। वर्तमान में सुभाष एक संस्थान में आईटीआई का प्रशिक्षण ले रहा था। उसकी अचानक हुई मौत से घर में मातम पसरा है। पिता सहित परिवार के सभी सदस्य रो-रोकर बदहवास हैं। खुदकुशी है या फिर कुछ और, इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही होगी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर