काशी तमिल संगमम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में सेंध, शराबी मंच तक पहुंचा
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
वाराणसी,2 दिसम्बर (हि.स.)। धर्मनगरी काशी में मंगलवार शाम नमोघाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शराबी युवक सुरक्षा घेरा भेदते हुए मंच पर बैठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीब पहुंच गया।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत पकड़ लिया और मंच से हटाया। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जोगिंदर गुप्ता के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर रहता है और उसका इलाज भी चल रहा है। परिवारजनों ने भी इसकी पुष्टि की कि वह अक्सर शराब के नशे में रहता है। उन्होंने बताया कि जोगिंदर के भाई से संपर्क कर लिया गया है। युवक से पूछताछ जारी है और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



