डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई के नाम पर व्यापारी से 7.50 लाख की ठगी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मुरादाबाद, 2 दिसम्बर (हि.स.)। थाना मझोला क्षेत्र के बुद्धि विहार निवासी व्यापारी के बेटे ने मंगलवार को थाना मझोला में 7.50 लाख की साइबर ठगी में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके पिता के मोबाइल पर अज्ञात साइबर ठग ने डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई के नाम पर झांसे में लेकर ठगी की हैं।
थाना मझोला के बुद्धि विहार निवासी शुभम अग्रवाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसके पिता घरेलू उपयोग में आने वाले सामान के थोक विक्रेता हैं। दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले आरोपित ने बताया कि वह डिफेंस कैंटीन से जुड़ा है। आरोपित ने उन्हें झांसा दिया है कि उनका सामान कैंटीन में सप्लाई करवा देगा। इसके बाद आरोपित ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर अलग-अलग खातों में 7.50 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद आरोपित ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। आरोपित से जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में ठगी की शिकायत की है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। थाना मझोला पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपितों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं शीघ्र ही ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



