संदिग्ध हालत में छात्रा की मौत

नई दिल्ली, 5 नवंबर (हि.स.)। बाहरी जिले के रनहौला इलाके में 11वीं कक्षा की छात्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों को छात्रा जली हुई हालात में छत पर मिली। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालात गंभीर होने पर उसे एम्स में रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। बाहरी जिले के पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और किसी प्रकार के गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। स्कूल के शिक्षकों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा, विकास नगर इलाके में परिवार के साथ रहती थी। परिवार में माता पिता के अलावा अन्य सदस्य हैं। मंगलवार को रनहौला थाना पुलिस को राठी अस्पताल से एक 17 वर्षीय किशोरी को आग में झुलसने के बाद अस्पताल में लाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि किशोरी विकास नगर में परिवार के साथ रहती है और विकास विहार स्थित सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा है। हालात गंभीर होने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वह रात में अपने घर की तीसरी मंजिल पर अकेली सो रही थी। सुबह उसकी बहन ने उसे जली हुई हालत में पाया।

वहीं रनहौला इलाके में एक अन्य मामले में एमबीए के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। जांच में मरने वाले की पहचान सौरभ (20) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस काे मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रनहौला थाना पुलिस को आशीर्वाद अस्पताल से एक पीसीआर कॉल मिली। कॉलर ने विकास नगर के गुप्ता एंक्लेव स्थित अपने आवास पर एक युवक को फांसी लगाने के बाद मृत हालात में लाने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची। जांच में मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि साैरभ, आईआईटीएम सागरपुर में एमबीए का छात्र था। उसने चुन्नी के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या की थी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर