पुलिस संरक्षण में चल रही व्यापक अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग : अमिताभ ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 01, 2025

जौनपुर, 01 नवंबर (हि.स.)। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण को पत्र भेजा हैं। इसमें उन्होंने जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस संरक्षण में चल रही व्यापक अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सोमवार को मीडिया में दिए अपने पत्र में अमिताभ ठाकुर ने बताया कि उन्हें जलालपुर थाना क्षेत्र के आठ बड़े बाजार जलालपुर, सिरकोनी, चौरी बाजार, पराउगंज, परेव, राजेपुर, सितमसराय और त्रिलोचन में रोजाना जुआ, अवैध शराब और अनैतिक गतिविधियों के संबंध में तथ्य मिले हैं। इस संबंध में कुछ पत्रकारों ने स्टिंग ऑपरेशन भी किए हैं। इन स्टिंग ऑपरेशनों में संबंधित लोगों ने कथित तौर पर कहा है कि थाने पर महीना जाता है,मेरा मालिक थाना प्रभारी को नोटों के बंडल से तोलता है। 20 हजार रुपए थाने पर फेंक देंगे।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन स्टिंग ऑपरेशनों के सामने आने के बाद जलालपुर थाना पुलिस ने 26 नवंबर को चार एफआईआर दर्ज की। हालांकि, यह केवल दिखावटी कार्रवाई थी और ये अवैध गतिविधियां अभी भी जारी हैं। उन्होंने डीजीपी से इन तथ्यों का संज्ञान लेने और समुचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ठाकुर ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



