सीतापुर : मातृ मृत्यु की सूचना टोल फ्री नंबर 104 पर देना महत्वपूर्ण, मिलेगी एक हजार की प्रोत्साहन राशि

मातृ मृत्यु की सूचना कई जिंदगी बचा सकती है- डीएम

सीतापुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। सीतापुर के जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति ने आज मातृ मृत्यु की सूचना काे महत्वपूर्ण बताते हुए लाेगाें से आग्रह किया कि वे मातृ मृत्यु की सूचना टोल फ्री नंबर 104 पर उपलब्ध कराने में सहयोग करें। शासन ने मातृ मृत्यु की सूचना देने पर 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया है।

जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति ने बताया कि यह पहल सिर्फ सूचना देने की नहीं, बल्कि एक परिवार, एक बच्चे और एक मां की जिंदगी बचाने की मुहिम है। मातृ मृत्यु की दी गई समयबद्ध सूचना एक बड़ा बदलाव ला सकती है। ऐसी कोई भी महिला जिसकी गर्भावस्था के दौरान,प्रसव के समय या प्रसव/गर्भ समापन के 42 दिनों के भीतर मृत्यु हुई हो, उसकी सूचना मृत्यु के 24 घंटे के भीतर टोल फ्री नंबर 104 पर देने वाले प्रथम व्यक्ति को सत्यापन उपरांत 1,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

ये हैं उद्देश्य

जिले में होने वाली हर मातृ मृत्यु की तत्काल और सटीक जानकारी एकत्र करने से मृत्यु के वास्तविक कारणों की पहचान कर प्रभावी सुधारात्मक रणनीति तैयार की जाती है, ताकि मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाया जा सके। इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर ऐसे कारणों को भविष्य में रोकने के साथ साथ समुदाय को मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना भी एक उदृेश्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर