डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एसआईआर को लेकर की समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
नोएडा, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार काे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं के साथ नोएडा के सेक्टर 116 स्थित पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर को लेकर भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सभी बूथों और गलियों में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में महानगर और जिले के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि सभी के कार्यों की समीक्षा की गई, तथा एसआईआर के कार्यों को शत- प्रतिशत पूरा करने के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के जो फॉर्म भरने किसी कारणवश रह गए है उन्हे पूरा करने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतदाता सूची बने इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ता रात दिन जुटे हुए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



