(अपडेट) बवाना में फैक्टरियों में लगी आग पर आठ घंटे बाद दमकल ने पाया काबू

नई दिल्ली, 3 फरवरी (हि.स.)। बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में सोमवार सुबह दो फैक्टरियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने एक इमारत को पूरी अपनी चपेट में ले लिया, जबकि दूसरी इमारत के तीन फ्लोर में आग लगी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की 16 गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मियों ने करीब आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग बुझाने के बाद क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस शॉट सर्किट से आग का कारण मान रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 7:51 बजे सूचना मिली कि बवाना डीएसआईडीसी स्थित एक फैक्टरी में आग लग गई है। खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल अधिकारी के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि दो फैक्टरियों में आग लगी है। घटना में बी-132 नंबर की फैक्टरी पूरी जल गई, जबकि दूसरी फैक्टरी के तीन फ्लोर जले हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को खासी मसक्कत करनी पड़ी। दमकल विभाग के अनुसार दोनों फैक्टरियों में प्लास्टिक की पन्नी बनाने का काम होता था। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर