पाँवटा साहिब की चार खिलाड़ी नेशनल में दिखाएगी दम, बिहार में हैंडबॉल में हिमाचल का करेंगी प्रतिनिधित्व
- Admin Admin
- Jun 16, 2025

नाहन, 16 जून (हि.स.)। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत कोटडी व्यास की चार खिलाडी छात्राएं हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तहत 47वीं जूनियर हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप, जो कि नवादा बिहार में 18 से 22 जून तक होनी हैं, में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछले महीने 15,16 मई को सुंदर नगर मंडी में संम्पन हुई ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप मे सिरमौर टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा व बेस्ट फोर में अपना स्थान बनाया। जिसके बलबूते पर चार खिलाड़ी छात्राओं का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन हुआ। अब यह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व नवादा बिहार में करेंगी।
इन खिलाड़ियों में उपली कोटडी से रूबी बेटी दिनेश कुमार, जोया बेटी शाहीद चन्दपुर, स्नेहा बेटी हेमराज व महक बेटी मुलख राज निचली कोटड़ी से है।ग्राम पंचायत प्रधान कोटडी व्यास सुरेश कुमार ने खिलाड़ी छात्रायो का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु सिलेक्शन होने पर इन खिलाड़ी छात्राओं को व इनके पैरेंट्स को बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर