31 जुलाई तक ओवरटाइम भुगतान नहीं हुआ तो 8 घंटे की ड्यूटी

नाहन, 20 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के ड्राइवर-कंडक्टर संघ ने रविवार को अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर गेट मीटिंग का आयोजन कर अपनी लंबित मांगों को लेकर सरकार से जल्द समाधान की मांग की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से बकाया ओवरटाइम राशि के शीघ्र भुगतान की मांग उठाई।

ड्राइवर-कंडक्टर संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि निगम के चालकों और परिचालकों की ओवरटाइम की राशि काफी समय से लंबित पड़ी है, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को कई बार इस विषय में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सुरेश कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार 31 जुलाई तक बकाया ओवरटाइम का भुगतान नहीं करती है, तो 1 अगस्त से सभी चालक-परिचालक केवल निर्धारित 8 घंटे की ही ड्यूटी करेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर्मचारियों की मजबूरी होगी और इससे परिवहन सेवाओं पर असर पड़ सकता है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

संघ ने सरकार से आग्रह किया है कि कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि निगम की सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें और कर्मचारी भी मानसिक तनाव से बाहर आ सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर