हरिद्वार, 21 सितंबर (हि.स.)। हरिद्वार लक्सर मार्ग पर रविवार दोपहर रोडवेज की एक बस बिजली के ट्रांसफॉर्मर से जा टकराई। बस के ट्रांसफॉर्मर में टकराने के बाद अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में ड्राईवर सहित कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस के ड्राइवर को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ने से वह बस से संतुलन खो बैठा। जिसकी वजह से बस बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रांसफार्मर में जा घुसी। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त बस पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी। अचानक बस पोल से टकराने के कारण उसमें करंट दौड़ पड़ा। जिससे बस में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान सभी यात्री बस से निकलने की कोशिश करने लगे। जिसके कारण कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं।
घटना की जानकारी आनन-फानन में पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने हालात पर काबू पाया। ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हॉस्पिटल भेजा गया है। रोडवेज बस के ट्रांसफॉर्मर से टकराने के बाद सड़क पर ट्रैफिक बाधित हो गया। कुछ लोगों ने बस में मौजूद सवारियों की मदद की।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



