एसएसपी ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, मातहतों को दिए निर्देश

हरिद्वार, 14 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। दिन-रात पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान पूरी तन्मयता के साथ ड्यूटी पर तैनात हैं। कांवड़ियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के साथ सुरक्षा पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में एसएसपी ने हर की पैड़ी क्षेत्र का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद एसएसपी ने बैरागी कैंप पहुंचकर वहां पर ड्यूटी पर नियुक्त उपस्थित अधिकारियों की बैठक ली और वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर आगे की व्यवस्था के बारे में दिशा-निर्देश दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर