नारसन कलां में पूर्व प्रधान के नाम से झूठी शिकायत, दोषी पर कार्रवाई की मांग

हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। रुड़की के नारसन कलां गांव में एक शरारती तत्व ने पूर्व प्रधान सीताराम वर्मा के नाम से जिला प्रशासन को झूठा शिकायती पत्र भेजा, जिसमें गांव के कई लोगों पर ग्राम प्रधान के सहयोग से सरकारी और बंजर भूमि तथा तालाब पर कब्जे का आरोप लगाया गया। इस शिकायत के बाद शुरू हुई जांच से ग्रामीणों में खलबली मच गई और आपसी तनाव की स्थिति बनने लगी।

पूर्व प्रधान एडवोकेट सीताराम वर्मा, जो दस वर्ष से अधिक समय तक ग्राम प्रधान रहे, ने बताया कि उनके संज्ञान में गांव में ऐसा कोई मामला नहीं है। उन्होंने इसे एक कुंठित व्यक्ति की शरारत करार देते हुए जिला प्रशासन को पत्र भेजकर दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर