कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत एसपी सिटी ने की व्यापारियों संग परिचर्चा
- Admin Admin
- Jun 12, 2025

हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। क्राइम कंट्रोल भवन में गुरुवार को कावड़ मेला को लेकर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला की अध्यक्षता में व्यापार मंडल, धर्मशाला, होटल, व्यापारियों के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित व्यापारियों से आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान वाहनों के आवागमन, व्यापारियों के वाहनों की पार्किंग, सामग्री की सप्लाई आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनसे सुझाव मांगे गए, जिससे तैयारियों को और अधिक ठोस रुप दिया जाए।
गोष्ठी में एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शीशुपाल नेगी, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान, सीएफओ हरिद्वार अभिनव त्यागी आदि पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला