हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बुलाई विधायक दल की बैठक

विधायक हलके की समस्याओं पर करेंगे वन-टू-वन बातचीत

संगठनात्मक गतिविधियों के साथ विकास कार्यों पर होगी चर्चा

चंडीगढ़, 19 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पार्टी विधायकों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पार्टी विधायकों से वन-टू-वन संवाद करेंगे और उनके हलकों की समस्याओं के साथ-साथ पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक की सूचना सोमवार को सभी विधायकों को भेज दी गईहै।

दरअसल, मंगलवार व बुधवार को विधानसभा की विभिन्न कमेटियों की बैठकें होती हैं। ऐसे में अधिकांश विधायक इन दो दिनों के दौरान चंडीगढ़ ही रहते हैं। मुख्यमंत्री भी सरकार व संगठन के कार्यों की वजह से काफी दिनों से व्यस्त चल रहे थे। आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से भी मुख्यमंत्री का विधायकों से मिलना नहीं हो पा रहा था। इसीलिए विधायक दल की बैठक बुलाई है और लंच का कार्यक्रम रखा है ताकि सभी से बातचीत हो सके।

हालांकि चंडीगढ़ में रहने के दाैरान मुख्यमंत्री आमतौर पर मंगलवार और बुधवार को विधायकों से मिलते भी रहते हैं। मंगलवार को लंच के बाद विधायक, मुख्यमंत्री के साथ वन-टू-वन मुलाकात कर सकेंगे। इस मुलाकात के दौरान विधायक अपने हलके से जुड़े विकास कार्यों के अलावा प्रदेश स्तर के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा की तिरंगा यात्राओं, पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ हलकों में हो रही ‘धन्यवाद रैलियों’ पर भी मुख्यमंत्री विधायकों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री का सभी नब्बे हलकों में रैलियां करने का कार्यक्रम है। विधायकों से इसके लिए पहले मुख्यमंत्री का समय तय करवाया जाता है, इसके बाद रैली का आयोजन होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर