झूठ की बुनियाद पर बनी पंजाब सरकार का अब नहीं कोई जनाधार : नायब सैनी
- Neha Gupta
- Jun 07, 2025


- पंजाब सरकार से जनता का मोहभंग, लोगों ने मन बनाया पंजाब गति से आगे बढ़े
चंडीगढ़, 7 जून । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पंजाब में जो सरकार चल रही है, वह झूठ की बुनियाद पर बनी थी। इस सरकार ने न तो जनता के कल्याण के लिए कोई सार्थक कार्य किया और न ही उनके पास काम करने की इच्छाशक्ति है। अब पंजाब की जनता इस सच्चाई को समझ चुकी है।
मुख्यमंत्री ने शनिवार काे पंजाब के संगरूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे, उन्हें निभाने में पूरी तरह विफल रही है। दिल्ली के अंदर उनका पर्दाफाश हो गया है, क्योंकि झूठ लंबे समय तक नहीं चलता। पंजाब में भी अब इनका कोई जनाधार नहीं रहा है और पंजाब में होने वाले उपचुनाव में लोग सही दिशा में फैसला करेंगे। नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में जनहित की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर जनता का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का लोगों की सुविधाओं की जगह अपनी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रहा है। पंजाब की जनता समझदार है। उन्होंने लुधियाना उपचुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां के लोगों ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंजाब भी गति से आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार तो केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं कर रही, जिससे वहां की जनता इन योजनाओं के लाभ से वंचित रह रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कर रही है। उसी प्रकार, पंजाब सरकार भी अपने किसानों की चिंता करे और उनकी फसल का उचित मूल्य दे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार केवल वादों की राजनीति छोड़कर जमीनी स्तर पर काम करे और अपने लोगों को केंद्र की योजनाओं का वास्तविक लाभ देने का कार्य शुरू करें।
---------------