हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 जून से हाेंगी गर्मी की छुट्टियां

चंडीगढ़, 19 मई (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में 1 जून से गर्मी की छुट्टियां करने का ऐलान किया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

सरकार के इस आदेश में साफ किया है कि यह आदेश राज्य के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों पर लागू होगा। सरकारी आदेशानुसार स्कूलों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 1 जुलाई को दोबारा पहले की भंति स्कूल खोले जाएंगे। जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस संबंध में अपने अधीनस्थ सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को इस बारे में सूचित करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर