
प्रयागराज, 01 दिसम्बर हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित शंकरगढ़ थाने एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने महिला यात्री से हुई चोरी का खुलासा करते हुए सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने युवकों के कब्जे से लगभग एक लाख के जेवरात की बिक्री से प्राप्त 36 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र के बुंदावा गांव निवासी मो.चांद पुत्र इनायत खां और बारा थाना क्षेत्र के कोटवारन का पूरा गांव निवासी राजेश पुत्र राधेश्याम हैं।
उल्लेखनीय है कि, शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के मोटियान टोला निवासी सुधा सिंह पत्नी सत्येंद्र सिंह ने 29 नवम्बर को थाने में तहरीर दी थी कि घटना आटो नंबर UP70HT8950 के चालक व 3 अज्ञात लोगों ने उसका बैग काटकर जेवरात चोरी कर लिया है। इस सूचना पर पुलिस टीम मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



