मेरिट कोटा 10 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल को भेजा- मुख्यमंत्री

श्रीनगा, 4 दिसंबर (हि.स.)

कैबिनेट द्वारा ईडब्ल्यूएस और आरबीए श्रेणियों में कोटा कम करके ओपन मेरिट कोटा 10 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए गए है और उसे मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दिया गया है और सरकार जल्द ही औपचारिक आदेश जारी करने की उम्मीद करती है

श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फ़ाइल पर कल हस्ताक्षर कर दिए गए और उसे समीक्षा के लिए उपराज्यपाल के पास भेज दिया गया आरक्षण रिपोर्ट की स्थिति के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह इसे मंजूरी दे देंगे और उसके बाद आदेश जारी किया जाएगा

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने सेवाकाल में दिवंगत हुए सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को पुनर्वास सहायता योजना जिसे पहले एसआरओ-43 के नाम से जाना जाता था के तहत नियुक्ति आदेश जारी किए हैं

उन्होंने बताया कि कश्मीर प्रांत से लगभग 60 मामलों के लिए बुधवार को औपचारिक आदेश जारी किए गए जबकि जम्मू में एक दिन पहले इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई गई थी यह योजना यह सुनिश्चित करती है कि मृतक सरकारी कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को संकट से निपटने में मदद के लिए सरकारी नौकरी दी जाए मुख्यमंत्री ने कहा कि आदेशों में कुछ प्रक्रियागत मुद्दे हैं जिन्हें वे जल्द ही सुलझा लेंगे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर