सोनीपत, 2 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
में कर्ज के दबाव से परेशान एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। चार बेटियों के पिता श्रवण
सोमवार सुबह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर में वह मकान मालिक से पैसे
लेने की बात कहकर कुछ देर के लिए घर आए, फिर वापस चले गए। सामान्य दिनों की तरह शाम
तक न लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। देर रात तक फोन बंद मिलने पर परिवार परेशान
हो गया।
मंगलवार
सुबह जीआरपी सोनीपत ने परिजनों को सूचना दी कि श्रवण का शव बैयांपुर खुर्द के पास रेलवे
फाटक पर मिला है। सूचना मिलते ही परिवार मौके पर पहुंचा। शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों
को सौंप दिया गया है। चचेरे भाई दीपक के अनुसार, पुताई का काम करने वाले श्रवण ने अंगद
के माध्यम से दस प्रतिशत मासिक ब्याज पर फाइनेंसर से रुपये उधार लिए थे। फाइनेंसर बिल्लू
प्रधान से भी कर्ज था।
परिवार का आरोप है कि ब्याज और लगातार दबाव ने श्रवण को मानसिक
रूप से तोड़ दिया था। परिजनों ने बताया कि श्रवण के साथ काम करने वाला अंगद घर आकर
यह कह रहा था कि श्रवण ने फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या की है, जबकि पुलिस ने ट्रेन
से कटने की मौत बताई। अलग-अलग बयानों ने परिवार का शक और बढ़ा दिया है।
श्रवण
अपनी चार बेटियों का एकमात्र सहारा था। एक की शादी हो चुकी है, तीन बेटियां अविवाहित
हैं। उनकी पत्नी मायके में रहती है। पिता की मौत की सूचना के बाद बेटियों का रो-रोकर
बुरा हाल है। परिवार का कहना है कि अब घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा है, जिससे भविष्य
अंधकार में दिख रहा है। परिजनों ने फाइनेंसर और अंगद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
की है। उनका कहना है कि भारी कर्ज के दबाव ने ही श्रवण को मजबूर किया। पुलिस का कहना
है कि प्रारंभिक जांच में मामला अवसाद के कारण आत्महत्या का लगता है और परिजनों की
शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



