बोलेरो सवार तीन तस्कर गिरफ्तार, 7.5 लाख की हेरोइन बरामद

मीरजापुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। मीरजापुर जिले की चुनार पुलिस ने सोमवार को बोलेरो सवार तीन अभियुक्तों को 38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। बरामद नशीले पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 7.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

उप-निरीक्षक कुमार संतोष की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि मेडिया तिराहे के पास बोलेरो सवार कुछ लोग नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो (संख्या UP64 AS 3747) को रोक लिया। तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीनों लोगों के पास क्रमशः 15 ग्राम, 12 ग्राम और 11 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरुण पुत्र शिवलाल निवासी रेनू सागर मोड़ ककरी थाना अनपरा, बबलू पुत्र कामेश्वर तथा अरविंद पुत्र मंगल निवासी ककरी मोड़ थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना चुनार में मुकदमा पंजीकृत किया और उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर जेल भेज दिया। वहीं बरामद बोलेरो को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर