पंचायत समिति चुनाव दौरान 6 FIR:वायरल वीडियो वाले शख्स की शिनाख्त नहीं, शिअद- एसएसपी पर एफआईआर दर्ज करने पर अड़ा

पटियाला।जिले में ब्लॉक समिति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान फाइलें छीनने और नामांकन पत्र फाड़ने के मामलों ने प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अलग-अलग थानों में ऐसे कुल छह मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से अब तक सिर्फ दो आरोपियों की ही पहचान हो पाई है, जबकि बाकी आरोपी अभी भी अज्ञात हैं। सबसे चौंकाने वाला मामला घनौर का है, जहां सड़क पर जा रही एक महिला से नामांकन की फाइल छीनी गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बावजूद आरोपी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। वायरल वीडियो में आरोपी की कुछ नेताओं के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद भी पुलिस उसे ट्रेस नहीं कर पाई। शंभू कलां के रिटर्निंग अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ब्लॉक समिति चुनाव के दौरान यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ घनौर के मुख्य गेट के बाहर एक अज्ञात युवक ने नामांकन भरने जा रही महिला से फाइल छीनकर फरार हो गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भी आरोपी फरार है। थाना शंभू पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी मामले की वीडियो लगातार वायरल हुई थी और भाजपा ने इसे जारी किया था। इसके बाद उक्त शख्स की वीडियो विधायक से साथ वायरल हुई थी। मगर पुलिस को अभी तक इसकी शिनाख्त नहीं हुई है। गांव माजरा खुर्द की इंद्रजीत कौर ने बताया कि वह अपने पति के साथ दुग्धन साधा मार्केट कमेटी कार्यालय से फाइल तैयार करवाकर लौट रही थीं। तभी मुंह ढके हुए तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे। बातचीत के बहाने एक युवक ने उनके हाथ से नामांकन की फाइल छीनी और भाग गया।थाना जुल्कां पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि गुरपाल सिंह निवासी गांव झंडी ब्लॉक समिति चुनाव के नामांकन पत्र देखने के बहाने फाइल फाड़ रहा था। लोगों ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।थाना त्रिपड़ी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। भीम सिंह ने शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी गुरमीत कौर नाभा ब्लॉक समिति से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही थीं। बीडीपीओ कार्यालय, नाभा के बाहर एक अज्ञात युवक ने गुरमीत कौर के हाथ से नामांकन फॉर्म छीन लिया। उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक भी फरार हो गया। दोनों जाते समय फाइल को फाड़कर भाग गए।थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। समाना में नामांकन प्रक्रिया के दौरान एसडीएम कार्यालय से एक व्यक्ति नामांकन की फाइल लेकर फरार हो गया। आरोपी की पहचान हरदीप सिंह निवासी गांव कमालपुर के रूप में हुई है।थाना सिटी समाना पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। इसी तरह समाना में ही जगविंदर सिंह निवासी गांव बिशनपुरा के नामांकन की फाइल एक अज्ञात व्यक्ति छीनकर फरार हो गया।इस मामले में भी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन सभी छह मामलों में पुलिस अब तक सिर्फ गुरपाल सिंह और हरदीप सिंह की ही पहचान कर पाई है। बाकी सभी आरोपी अभी तक अज्ञात हैं। बार-बार हो रही इन घटनाओं के बाद नामांकन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शिअद SSP पर FIR दर्ज करने की मांग पर अड़ा शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब पुलिस प्रमुख को शिकायत भेजते हुए पटियाला के SSP वरुण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बादल ने कहा कि SSP ने विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को अवैध रूप से हिरासत में लेने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने के लिए पुलिस तंत्र का दुरुपयोग किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान सरकारी दफ्तरों में विपक्षी उम्मीदवारों की एंट्री रोकी गई और रिटर्निंग अफसरों पर उनके कागजात रद्द करने का दबाव बनाया गया। सुखबीर बादल ने चेतावनी दी कि जो भी अधिकारी या व्यक्ति SSP का बचाव करता दिखाई देगा, उसे भी इस साजिश में शामिल माना जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने साफ कहा कि SSP के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने तक अकाली दल चुप नहीं बैठेगा और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। आप प्रवक्ता बोले शांति से हो रहे चुनाव, कुछेक जगहों पर हुए घटनाक्रम आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह धालीवाल ने पत्रकारवार्ता के दौरान आरोप लगाए हैं कि राजासांसी में उनके ही वर्करों पर हमले हुए हैं। और वहां के सांसद का बेटा हमारे विधायक के बारे में गलत बयानबाजी हर रहा है। यही नहीं कुलबीर सिंह जीरा की वीडियो दिखाते हुए कुलदीप धालीवाल ने कहा कि वह खुद मान रहे हैं कि इनसे यानि आम आदमी पार्टी से तो कुछ हुआ ही नहीं, मैं तो घर पर ही फाइलें मंगवा लेता था। कुलदीप धालीवाल ने कहा कि चुनाव में मारपीट लूटना आदि घटनाएं हमेशा से कांग्रेस और अकाली दल के राज के समय होती रही हैं। आम आदमी पार्टी की भगवंत सिंह मान की अगुआई वाली सरकार ने सभी को चुनाव लड़ने का मौका दिया है। यहां भी लड़ाई झगड़े हुए हैं वहां अकाली और कांग्रेसियों ने ही किए हैं।

   

सम्बंधित खबर