चंडीगढ़ में 95 लाख की साइबर ठगी:गूगल से निकाला कस्टमर केयर नंबर, आँनलाइन निवेश का दिया झांसा
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
चंडीगढ़ में ऑनलाइन कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करना तीन लोगो को भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने तीन अलग-अलग मामलों में मिलकर कुल 94 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल पुलिस स्टेशन चंडीगढ़ ने तीन FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 1.92 लाख की ठगी कमलदीप सिंह, निवासी सेक्टर-16/A, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने ऑनलाइन सामान मंगवाया था। पेमेंट करते समय उसने गलती से ₹500 ज्यादा भुगतान कर दिया।अगले दिन डिलीवरी बॉय आया तो कमलदीप ने उसे यह बात बताई। डिलीवरी बॉय ने कहा कि गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च कर उसकी ईमेल आईडी पर मैसेज भेज दीजिए, आपकी पेमेंट वापस करवा देंगे। इसके बाद एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का सीनियर अधिकारी बताकर कमलदीप को फोन किया और उससे UPI ID व अन्य बैंक जानकारी ले ली।कुछ देर बाद कमलदीप ने देखा कि उसके क्रेडिट कार्ड से 4 ट्रांजैक्शन में कुल ₹1,92,348/- निकाल लिए गए। इस पर साइबर सेल ने धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) BNS दर्ज की है। बिजली विभाग का नंबर किया सर्च उमेश कुमार (महिला), निवासी सेक्टर-35/A ने शिकायत पुलिस को बताया कि घर में बिजली को लेकर समस्या थी। उनके पति कनाल कुमार ने गूगल पर चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन का कस्टमर केयर नंबर खोजा और उस पर कॉल किया। फोन उठाने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल पर OTP आया होगा, उसे बता दीजिए। OTP साझा करते ही उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में ₹3,67,500/- गायब हो गए। इस पर साइबर सेल ने धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) BNS दर्ज की। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ठगी सेक्टर-27/D के राजन अरोड़ा ने पुलिस को बताया कि ऑनलाइन निवेश के लिए उन्हें लालच दिया गया।उन्हें कहा गया कि—“पैसा लगाओ, मोटा मुनाफ़ा मिलेगा।”झांसे में आकर राजन ने कई किस्तों में बड़ी रकम जमा कर दी, लेकिन उन्हें एक भी रुपया वापस नहीं मिला। कुल ₹89,12,435/- की ठगी होने पर साइबर सेल ने धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2), 61(2) BNS दर्ज की है।



