चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले के 26 गवाहों को जान का खतरा:NIA को मिला इनपुट, अदालत ने सुरक्षा मंजूर की; आतंकी रिंदा-पासियां ने कराया था ब्लास्ट

चंडीगढ़ सेक्टर-10 की कोठी नंबर 575 में हुए हैंड ग्रेनेड हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ा इनपुट मिला है। एनआईए ने अदालत में खुलासा किया है कि इस केस से जुड़े 26 गवाहों की जान को गंभीर खतरा है। इस पर एजेंसी ने गवाहों की सुरक्षा और उनकी पहचान गोपनीय रखने की मांग करते हुए 2 दिन पहले चंडीगढ़ जिला अदालत में अर्जी दायर की थी। इस पर अदालत ने एनआईए की अर्जी को मंजूरी देते हुए सभी 26 गवाहों को सुरक्षा देने और उनके नाम गुप्त रखने के आदेश जारी किए हैं। अदालत ने कहा- गवाहों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, क्योंकि मामला आतंकियों और गैंगस्टरों से जुड़ा है। मामले की सुनवाई जिला अदालत में जारी है और इसे संवेदनशील केस मानते हुए एनआईए विशेष निगरानी में जांच कर रही है। बब्बर खालसा के आतंकियों ने कराया था हमला यह हमला पिछले साल 11 सितंबर 2024 को हुआ था। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और हैप्पी पासियां ने इस हमले की साजिश रची थी। उनके इशारे पर दो युवकों रोहन और विशाल मसीह ने सेक्टर-10 स्थित कोठी पर ग्रेनेड फेंका था। हालांकि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन पंजाब और चंडीगढ़ की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। बताया गया कि हमला पंजाब के एक पूर्व पुलिस अधिकारी को निशाना बनाकर करवाया गया था, लेकिन उस समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। ऐसे दी थी वारदात को अंजाम जांच में सामने आया था कि दोनों हमलावर सेक्टर-43 बस स्टैंड से एक ऑटो में बैठकर सेक्टर-10 पहुंचे थे। वारदात से पहले उन्होंने इलाके की रेकी भी की थी। बम फेंकने के बाद दोनों उसी ऑटो से फरार हो गए। चंडीगढ़ पुलिस ने कुछ घंटों में ही ऑटो चालक कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया था। मगर, बाद में उसकी भूमिका साफ न होने पर उसे केस से हटा दिया गया। एनआईए जांच में सामने आया कि रोहन और विशाल मसीह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल दोनों अमृतसर जेल में बंद हैं, जबकि साजिश रचने वाला अभिजोत सिंह इस समय होशियारपुर जेल में है। तीनों के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में मुकदमा चल रहा है। आतंकी रिंदा पर गैर-जमानती वारंट जारी एनआईए की अर्जी पर अदालत ने फरार आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। रिंदा कई सालों से फरार है और जांच एजेंसियों के अनुसार इस समय पाकिस्तान में छिपा हुआ है। एनआईए, पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिशें कर रही हैं। इसके अलावा, जांच में बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक और आतंकी शमशेर सिंह का नाम भी सामने आया है, जो अब तक फरार है। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शमशेर सिंह उर्फ शेरा को भी पीओ घोषित करने की तैयारी ग्रेनेड अटैक मामले में चंडीगढ़ की एनआईए अदालत ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी शमशेर सिंह उर्फ शेरा को पीओ (घोषित अपराधी) घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। आरोपी को चार नवंबर काे तलब किया है। आरोपी को दस बजे अदालत में पेश होना होगा। अगर इसके बाद वह पेश नहीं हुआ तो उसे पीओ घोषित कर दिया जाएगा। इससे पहले एनआईए की स्पेशल अदालत ने उसके नॉन-बेलेबल वॉरेंट ऑफ अरेस्ट जारी किए थे, लेकिन वह तामील नहीं हो पाए थे। कौन है हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा ​​​​​​... नेपाल के रास्ते पाकिस्तान भागा था रिंदा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला था। बाद में वह नांदेड़ महाराष्ट्र में शिफ्ट हो गया। उसे सितंबर 2011 में कत्ल के केस में उम्रकैद की सजा हुई थी। कई क्रिमिनल केसों में नाम सामने आने के बाद वह नेपाल के रास्ते फेक पासपोर्ट पर पाकिस्तान भाग गया। वहां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने उसे अपना गुर्गा बना लिया। वह पाकिस्तान से पंजाब में लगे इंटरनेशनल बॉर्डर के जरिए ड्रोन से हथियार भेजने लगा। रिंदा एक हिस्ट्रीशीटर है। वह पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में कुख्यात गैंगस्टर रहा है। मर्डर, कॉन्ट्रेक्ट किलिंग, डकैती, फिरौती और स्नेचिंग के कई मामलों में वह पंजाब पुलिस का वांटेड है। ड्रग तस्करी में शामिल है रिंदा, हो चुका आतंकी घोषित रिंदा पाकिस्तान से भारत में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और ड्रग्स की तस्करी कर रहा है। वह BKI में भर्ती, हत्याएं, पंजाब एवं महाराष्ट्र राज्यों में जबरन वसूली से फंड जुटाने जैसे विभिन्न अपराधों में शामिल है। रिंदा मई 2022 में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर RPG हमले सहित कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। भारत सरकार ने 2023 में उसे 'इंडिविजुअल टेररिस्ट' घोषित किया गया था। --------------------- ये खबर भी पढ़ें.... चंडीगढ़ में धमाका, रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर ग्रेनेड फेंके:ऑटो से भागे हमलावर, पुलिस तलाशने पंजाब-हरियाणा रवाना, गैंगस्टर-टेरर अटैक का शक, NIA पहुंची चंडीगढ़ में सेक्टर 10 के पॉश एरिया में बुधवार को रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर पर ग्रेनेड अटैक हुआ। जिससे घर में 7 से 8 इंच का गड्‌ढा पड़ गया। खिड़कियों के शीशे टूट गए। 3 हमलावर ऑटो से आए थे और वारदात के बाद उसी ऑटो से भाग निकले। (पूरी खबर पढ़ें)

   

सम्बंधित खबर