चंडीगढ़ में प्रिंसिपलों को स्पेशल ट्रेनिंग:CWSN इंचार्ज बोले- दिव्यांग बच्चों की करेंगे मदद, एक्सपर्ट्स ने दिए टिप्स
- Admin Admin
- Oct 01, 2025
चंडीगढ़ में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट और जीआरआईआईडी (गवर्नमेंट रिहैबिलिटेशन इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज) की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत एक खास अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल और सीडब्ल्यूएसएन इंचार्ज (स्पेशल बच्चों की देखभाल करने वाले) शामिल हुए। कार्यक्रम में करीब 30 प्रिंसिपल, इंचार्ज और काउंसलर आए। इसका मकसद शिक्षकों को यह समझाना था कि बौद्धिक विकलांगता, ऑटिज्म, एडीएचडी और अन्य दिक्कतों से जूझ रहे बच्चों की पहचान कैसे करें और उनकी मदद के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं। एक्सपर्ट्स ने दी जरूरी जानकारी डॉ. रीना जैन ने बताया कि अगर समय रहते ऐसे बच्चों की पहचान हो जाए और सही इलाज मिल जाए तो उनकी जिंदगी आसान बनाई जा सकती है। सीनियर स्पेशल एजुकेटर अनिल कुमार ने समझाया कि दिव्यांग बच्चों को सरकार से कौन-कौन सी रियायतें और सुविधाएं मिलती हैं और पेरेंट्स इन्हें कैसे हासिल कर सकते हैं। सभी सवालों के दिए जवाब कार्यक्रम का अंत ऑफिशिएटिंग प्रिंसिपल वंदना सिंह के धन्यवाद भाषण से हुआ। इस दौरान करुप्पासामी, डॉ. रीना जैन, वंदना सिंह और अनिल कुमार ने आए हुए शिक्षकों और प्रिंसिपलों के सभी सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम में शामिल हुए प्रिंसिपल और टीचर्स ने कहा कि इस पहल से उन्हें नई जानकारी मिली है। अब वे स्कूलों में बच्चों को बेहतर तरीके से मदद कर पाएंगे।



